परिवार टूटने से समाज में तमाम विकृतियां आ रही हैं: भैयाजी जोशी

By भाषा | Updated: November 23, 2020 22:10 IST2020-11-23T22:10:55+5:302020-11-23T22:10:55+5:30

Due to the breakdown of family, there are many distortions in the society: Bhaiyaji Joshi | परिवार टूटने से समाज में तमाम विकृतियां आ रही हैं: भैयाजी जोशी

परिवार टूटने से समाज में तमाम विकृतियां आ रही हैं: भैयाजी जोशी

प्रयागराज (उप्र), 23 नवंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की सोमवार को यहां संपन्न हुई बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि परिवार टूटने की वजह से समाज में तमाम विकृतियां आ रही हैं और इसलिए परिवार व्यवस्था को बनाए रखने की आवश्यकता है।

आरएसएस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, भैयाजी जोशी ने कुटुंब प्रबोधन पर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि मातृशक्ति का सम्मान करने का भाव परिवार के प्रत्येक सदस्य में होना चाहिए।

जिले के यमुनापार गौहनिया में दो दिन से चल रही संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक सोमवार को संपन्न हो गयी।

इस बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत, संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य, सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल और सह सरकार्यवाह मुकुंद जी के साथ ही अखिल भारतीय अधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी, अनिल ओक और अजीत महापात्रा उपस्थित थे।

बैठक में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और कुटुम्ब प्रबोधन पर कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में संघ के वर्तमान कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार किया गया।

समापन सत्र में भागवत ने कहा कि कोरोना वायरस संकट काल में संघ के स्वयंसेवकों के अलावा समाज के जिन लोगों ने आगे आकर सेवा की है, हमें उन्हें अपने संपर्क में लाने की आवश्यकता है।

होसबोले ने ‘व्यवसायी स्वयंसेवकों का सर्वेक्षण कर उन्हें कैसे सक्रिय किया जाए’ इस विषय पर अपने विचार रखे। वहीं मुंकुंद जी ने युवा कार्यकर्ता विकास योजना से संबंधित विषय रखा।

बैठक में लॉकडाउन के दौरान जनसेवा के लिए अहम भूमिका निभाने वाले संस्थाओं, नागरिकों, अधिकारियों, डॉक्टरों और सफाई कर्मियों के साथ सम्पर्क की योजना पर ध्यान देने पर चर्चा की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the breakdown of family, there are many distortions in the society: Bhaiyaji Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे