घने कोहरे के चलते यूपी सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक सरकारी बसों के संचालन पर लगाई रोक, ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए निलंबित

By अनिल शर्मा | Updated: December 21, 2022 14:07 IST2022-12-21T14:03:47+5:302022-12-21T14:07:47+5:30

दृश्यता में सुधार होने पर ये बसें गंतव्य के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगी। यूपीएसआरटीसी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को कोहरे के बीच वाहनों के संचालन पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है।

Due to dense fog UP government banned UPSRTC buses operation from 8 am to 8 am | घने कोहरे के चलते यूपी सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक सरकारी बसों के संचालन पर लगाई रोक, ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए निलंबित

घने कोहरे के चलते यूपी सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक सरकारी बसों के संचालन पर लगाई रोक, ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए निलंबित

Highlightsयूपीएसआरटीसी कोहरे से प्रभावित सड़कों पर कोई बस नहीं चलाएगायूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। यात्रा के बीच में दृश्यता कम हो जाती है तो बसें सुरक्षित पड़ाव स्थलों पर खड़ी रहेंगी।

लखनऊः घने कोहरे के चलते हो रहे हादसों को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ((UPSRTC) ) ने रोडवेज बसों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक महीने के लिए निलंबित कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच बसों के चलने पर भी रोक लगा दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएसआरटीसी कोहरे से प्रभावित सड़कों पर कोई बस नहीं चलाएगा। यूपीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को घने कोहरे की सूचना देने वाले मार्गों पर परिचालन बंद करने का आदेश दिया है। यदि कोहरे के कारण यात्रा के बीच में दृश्यता कम हो जाती है तो बसें सुरक्षित पड़ाव स्थलों पर खड़ी रहेंगी। इन पड़ाव बिंदुओं में बस स्टेशन, ढाबे, पुलिस स्टेशन, पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा शामिल हैं।

दृश्यता में सुधार होने पर ये बसें गंतव्य के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगी। यूपीएसआरटीसी ने क्षेत्रीय प्रबंधकों को कोहरे के बीच वाहनों के संचालन पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है। शाम को, संचालन के समन्वय के लिए आरएम और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रात 8 बजे से 12 बजे के बीच बस स्टेशनों पर डेरा डालेंगे।

कोहरे के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी प्रभारी अधिकारी की होगी और इसके लिए उन्हें दंडित किया जा सकता है।प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को आदेश की जानकारी वाहन चालकों व परिचालकों को देने को कहा है।

Web Title: Due to dense fog UP government banned UPSRTC buses operation from 8 am to 8 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे