घने कोहरे के चलते अलीगढ़ में 25 तो हापुड़ में 12 वाहन टकराए, 7 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2022 03:25 PM2022-12-19T15:25:19+5:302022-12-19T15:32:44+5:30

हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया, "घने कोहरे कारण एक गाड़ी पलट गई थी जिससे लगभग 12 वाहन आपस में टकराए।

Due to dense fog, 25 vehicles collided in Aligarh and 12 in Hapur, 7 people died, more than 60 injured | घने कोहरे के चलते अलीगढ़ में 25 तो हापुड़ में 12 वाहन टकराए, 7 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

घने कोहरे के चलते अलीगढ़ में 25 तो हापुड़ में 12 वाहन टकराए, 7 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल

Highlights मैनपुरी में आलू की बोरियों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में 3 की मौत हो गई।अलीगढ़ में एनएच-91 पर 5 किमी के दायरे में 25 गाड़ियां आपस में टकरा गए।

नई दिल्ली: सोमवार घने कोहरे के चलते यूपी और हरियाणा समेत अलग-अलग जगहों पर कई सड़क हादसे हुए। पुलिस ने बताया है कि अलीगढ़ में एनएच-91 पर 5 किमी के दायरे में 25 गाड़ियां आपस में टकरा गए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 इसके साथ ही हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए। सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया, "घने कोहरे कारण एक गाड़ी पलट गई थी जिससे लगभग 12 वाहन आपस में टकराए गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रोड को क्लीयर कर दिया गया है।"

 ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आमने-सामने टक्कर, तीन की मौत

वहीं घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने एएनआई को बताया कि 13 घायल पीड़ितों में से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मैनपुरी में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो की मौत

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आलू की बोरियों से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई। हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के रेलिंग रहित पुलिया से टकरा जाने के कारण हुआ। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने कहा कि कोहरे के कारण दृष्टि कम हो गई। आलू की बोरियों के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उनके शव बरामद किए गए। यह घटना बिछवां थाना क्षेत्र के बलारपुर गांव में हुई।

यमुनानगर में भी हाईवे पर 10-15 वाहन आपस में टकराए

यमुनानगर (हरियाणा) में रविवार को कोहरे के बीच हाईवे पर 10-15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। एसएचओ ट्रैफिक लोकेश कुमार ने कहा कि धुंध का मौसम चल रहा है इसलिए वह सभी लोगों से वाहन धीरे चलाने की अपील करते हैं।

Web Title: Due to dense fog, 25 vehicles collided in Aligarh and 12 in Hapur, 7 people died, more than 60 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे