Coronavirus: लॉकडाउन के बावजूद जारी रहेंगी घरेलू फ्लाइट, दिल्ली सरकार का फैसला केंद्र ने पलटा

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 23, 2020 10:36 IST2020-03-23T10:36:39+5:302020-03-23T10:36:39+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दिल्ली सरकार के फैसले को केंद्र सरकार ने पलट दिया है। ऐसे में अब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहेगा।

due to coronavirus Centre overrules Delhi on IGI Airport says domestic flights will continue | Coronavirus: लॉकडाउन के बावजूद जारी रहेंगी घरेलू फ्लाइट, दिल्ली सरकार का फैसला केंद्र ने पलटा

घरेलू उड़ान दिल्ली में जारी, केजरीवाल सरकार के फैसले को DGCA ने पलटा

Highlightsकेंद्र सरकार ने रद्द किया दिल्ली सरकार का आदेश।इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन रहेगा जारी।

देश की राजधानी में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करने के तहत दिल्ली सरकार के घरेलू उड़ानों के संचालन को भी बंद करने फैसले को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने रविवार (22 मार्च) को पलट दिया। दरअसल, बीते दिन शाम 6.30 बजे दिल्ली सरकार के आदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कहा गया, 'इस अवधि के दौरान दिल्ली आने वाली सभी घरेलू/ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें निलंबित रहेंगी।'

केजरीवाल सरकार के इस आदेश के कुछ समय बाद ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन जारी रहेगा। अपनी बात को जारी रखते हुए प्रवक्ता ने ये भी बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू उड़ानों का संचालन जारी रहेगा। कोविड-19 (COVID-19) के कारण अभी घरेलू उड़ाने रद्द नहीं की जा रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार बताया है कि दिल्ली सरकार के आदेश को शून्य माना गया क्योंकि नागरिक उड्डयन एक केंद्रीय विषय है। ऐसे में इस पर फैसले लेना केंद्रीय सरकार के दायरे में आता है। इससे राज्य सरकार का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, दिल्ली सरकार सिर्फ सड़क मार्ग से एनसीटी में प्रवेश को प्रतिबंधित कर सकती है। 

वहीं, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) चीफ अरुण कुमार का कहना है, 'विमानन मंत्रालय केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है, और उन्होंने फैसला किया है कि आईजीआईए दिल्ली से सभी घरेलू उड़ानें संचालित होती रहेंगी और हवाई अड्डा कार्यात्मक रहेगा।' 

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने कहा कि एलजी को लूप में रखने के बाद यह फैसला लिया गया था क्योंकि वो केंद्र सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। इस मामले में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'वह केंद्र के प्रतिनिधि है। उन्होंने आदेश पर हस्ताक्षर किए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। हमारा आदेश बहुत स्पष्ट है। हमें नहीं लगता कि उड़ानों को काम करने देना चाहिए। हमें पूरी तरह से लॉकडाउन में जाना होगा।'

Web Title: due to coronavirus Centre overrules Delhi on IGI Airport says domestic flights will continue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे