पर्यटकों के लिए इस बार एक नवंबर से नहीं खुल सकेगा दुधवा बाघ अभयारण्य

By भाषा | Updated: October 30, 2021 13:10 IST2021-10-30T13:10:56+5:302021-10-30T13:10:56+5:30

Dudhwa Tiger Reserve will not be able to open for tourists this time from November 1 | पर्यटकों के लिए इस बार एक नवंबर से नहीं खुल सकेगा दुधवा बाघ अभयारण्य

पर्यटकों के लिए इस बार एक नवंबर से नहीं खुल सकेगा दुधवा बाघ अभयारण्य

लखीमपुर खीरी (उप्र), 30 अक्टूबर बेमौसम बारिश और बनबसा बांध से भारी मात्रा में पानी शारदा नदी में छोड़े जाने के कारण बाढ़ की आशंका के मद्देनजर दुधवा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए इस साल एक नवंबर को नहीं खुलेगा। इस संबंध में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुधवा बाघ अभयारण्य के उप निदेशक कैलाश प्रकाश ने शनिवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और शारदा नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में जगह-जगह भारी जलभराव हो गया है। इस वजह से यह उद्यान इस बार एक नवंबर को पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण जंगल की ओर जाने वाले रास्ते कीचड़ से भर गए हैं, जिसकी वजह से स्थितियों में सुधार होने तक पर्यटकों के आने की इजाजत नहीं होगी। प्रकाश ने बताया कि अगले हफ्ते स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उद्यान को पर्यटकों के लिए खोलने की तिथि तय होगी।

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश में अनेक स्थानों पर बेमौसम बारिश हुई जिसकी वजह से जगह-जगह फसलों को भारी नुकसान हुआ है। 19 अक्टूबर को उत्तराखंड के बनबसा बांध से 533000 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा गया था जिसके कारण लखीमपुर खीरी और पड़ोसी देश नेपाल के भी कई हिस्सों में बाढ़ आ गई थी। खीरी के सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिर गए थे और रेल पटरियों तथा सड़कों को भी नुकसान हुआ था। दुधवा बाघ अभयारण्य तथा किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य के सभी 26 वन क्षेत्र जलमग्न हो गए थे।

प्रकाश ने बताया कि हालांकि बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो गया लेकिन उद्यान में अब भी जगह-जगह जलभराव है जिसकी वजह से इस अभयारण्य को अभी पर्यटकों के लिए खोलना उचित नहीं है। दुधवा बाघ अभयारण्य में करीब 106 बाघ, 42 गैंडे तथा हिरण और परिंदों की 400 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं।

इससे पहले दुधवा बाघ अभयारण्य को हर साल 15 नवंबर को खोला जाता था लेकिन वर्ष 2020 से इसे एक नवंबर से ही खोलने का फैसला लिया गया था। बहरहाल, कोविड-19 महामारी की वजह से इस राष्ट्रीय उद्यान को लंबे वक्त तक बंद रखना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dudhwa Tiger Reserve will not be able to open for tourists this time from November 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे