DU South campus Meet 2024: डीयू साउथ कैंपस में पत्रकारिता कोर्स के पूर्व और वर्तमान छात्रों का मिलन समारोह, सीनियर को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2024 11:40 AM2024-02-26T11:40:14+5:302024-02-26T11:41:17+5:30

DU South campus Meet 2024: कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को तिलक लगाकर एवं उनकी आरती उतारकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ की गई।

DU South campus Meet 2024 Reunion of former and current students of Journalism course at DU South Campus seniors honored with mementos | DU South campus Meet 2024: डीयू साउथ कैंपस में पत्रकारिता कोर्स के पूर्व और वर्तमान छात्रों का मिलन समारोह, सीनियर को स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

file photo

Highlightsछात्रों से मिला स्नेह और लगाव हम सबको इससे अलग होने नहीं देता।अरविंद मोहन ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि लगभग 45 वर्षों से साउथ कैंपस से जुड़े रहे हैं।एस पी जैन ऑडिटोरियम, साउथ कैंपस में सम्पन्न हुआ। 

DU South campus Meet 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में पत्रकारिता कोर्स के पूर्व और वर्तमान छात्रों का मिलन समारोह (संचार 2024 ) शनिवार को एसपी जैन ऑडिटोरियम, साउथ कैंपस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पूर्व छात्रों को तिलक लगाकर एवं उनकी आरती उतारकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ की गई। उपस्थित शिक्षकों एवं गणमान्य पत्रकारों  को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक अरविन्द मोहन का स्वागत कार्यक्रम की सूत्रधार डॉक्टर सीमा भारती ने किया। अरविंद मोहन ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि वे लगभग 45 वर्षों से साउथ कैंपस से जुड़े रहे हैं जब से इस परिसर की नींव रखी गई थी। यहां के छात्रों से मिला स्नेह और लगाव हम सबको इससे अलग होने नहीं देता।

ज्ञातव्य हो कि  लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता की शिक्षा हिंदी विभाग साउथ कैंपस द्वारा दी जा रही है।  वरिष्ठ प्रोफेसर सुधा सिंह ने अपने वक्तव्य में बेहतर पत्रकार बनने के कुछ सूत्र विद्यार्थियों को दिये एवं पत्रकारिता के विद्यार्थियों को नैतिक जिम्मेदारी का बोध कराया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह थे। वे वर्ष 1997 - 99  में इस कोर्स के छात्र रहे थे।

धर्मेंद्र सिंह वर्तमान में इंडियन ऑयल में कार्यरत हैं। उनकी  उपस्थित शुरू से अंत तक बनी रही। उन्होंने अपने वक्तव्य में एलुमिनी एसोसिएशन बनाने की बात उठाई। इस कार्यक्रम  में दक्षिणी  परिसर हिंदी विभाग के प्रभारी वरिष्ठ प्रोफेसर अनिल राय का सान्निध्य प्राप्त रहा।

उन्होंने घोषणा की कि इस कोर्स के लिए मीडिया लैब और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 70 लाख की राशि विभाग को दी गई है। एलुमिनी मीट के इस उत्सव में 25 वर्षों से अधिक समय से विभाग से शिक्षा प्राप्त कर देश के विभिन्न मीडिया संस्थानों में उच्च पदों पर पदस्थ कई एलुमिनी उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक एवं कविता जैसे  सांस्कृतिक आयोजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, इंडिया नेट बुक्स एवं मीडिया हेलिकल्स ने स्पॉन्सर किया। कार्यक्रम में कोर्स के शुरुआती बैच वर्ष 1995 से लेकर वर्तमान बैच तक के एलुमिनी एवं छात्र उपस्थित रहे।

सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सीमा भारती ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व छात्र अभय  के साथ ही कोर्स के वर्तमान छात्रों की महती भूमिका रही।

Web Title: DU South campus Meet 2024 Reunion of former and current students of Journalism course at DU South Campus seniors honored with mementos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे