DU Law Admission 2023: कैंडिडेट्स अपनी सीट इस तारीख तक कर सकते हैं रिजर्व, अन्यथा करना होगा इंतजार

By आकाश चौरसिया | Published: November 4, 2023 01:10 PM2023-11-04T13:10:56+5:302023-11-04T13:29:13+5:30

DU Law Admission 2023 Candidates can reserve their seats till this date otherwise will have to wait | DU Law Admission 2023: कैंडिडेट्स अपनी सीट इस तारीख तक कर सकते हैं रिजर्व, अन्यथा करना होगा इंतजार

DU Law Admission 2023: कैंडिडेट्स अपनी सीट इस तारीख तक कर सकते हैं रिजर्व, अन्यथा करना होगा इंतजार

Highlightsडीयू के लिए एलएलबी पाचवें साल के लिए अभियार्थियों के नाम घोषित कर दिए हैंडीयू की ओर से अंतिम तारीख का भी ऐलान कर दिया गया हैवहीं, अब कैंडिडेट्स को इस आधार पर फीस भरने से छूट मिल सकती है

नई दिल्ली:  दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स के नाम जारी कर दिया है। यह एडमिशन पाचवें साल में एडमिशन कोर्स के लिए हो रहे हैं।

इसके तहत जो भी आवेदक शॉर्टलिस्ट हुए हैं, उन्हें अपनी सीट पर रिजर्व की स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी और आवश्यक शुल्क का भुगतान करने के लिए अंतिम तारीख 5 नवंबर है। 

इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभियार्थी admission.uod.ac.in. पर क्लिक करके अपनी सीट रिजर्व कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए 5 नवंबर को रात 11:59 बजे से पहले सीट असाइनमेंट स्वीकार करना होगा। इसके लिए अतिरिक्त, उम्मीदवार प्रवेश प्रक्रिया के दौरान अपनी किसी भी शिकायत को दर्ज कराने के लिए llb5yeargrievance@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। 

अभयार्थियों को फीस में छूट इस आधार पर मिलेगी
अभियार्थियों को सीट रिजर्व करने के लिए 1,90,000 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, प्रवेश के समय जिन उम्मीदवारों के माता-पिता की आय 4 लाख रुपये से अधिक नहीं है, उनकी फीस 90 प्रतिशत तक माफ हो जाएगी। जिन छात्रों के माता-पिता सालाना 4 लाख रुपये से अधिक लेकिन 8 लाख रुपये से कम कमाते हैं, उनकी 50 प्रतिशत फीस माफ कर दी जाएगी।

वहीं, जैसे ही अभियार्थी डीयू लॉ एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in. के होमपेज पर पहुंचेंगे, तब उन्हें शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट को सेलेक्ट करना होगा। इसको चुनते ही पीडीएफ डॉउनलोड का ऑप्शन आएगा, जिसके बाद आपको अपना नाम दिख जाएगा।

2023-2024 अकादमिक वर्ष के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2023 में प्राप्त परिणामों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। संस्थान ने प्रवेश वेबसाइट पर योग्यता और शर्तों के संबंध में जानकारी प्रदान की है। प्रवेश प्रक्रिया बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी 5-वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम हैं, जिन्हें डीयू अब पहली बार प्रदान कर रहा है। इनमें से प्रत्येक कानूनी पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं। 

Web Title: DU Law Admission 2023 Candidates can reserve their seats till this date otherwise will have to wait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे