DU Admission 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज में एप्लीकेशन फॉर्म जारी, अंतिम तारीख 31 अगस्त, जानें क्या है प्रोसेस

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 5, 2021 08:46 PM2021-08-05T20:46:15+5:302021-08-05T20:47:10+5:30

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय विज्ञान के छात्रों के लिए परिसर दोबारा खोलने की संभावना पर विचार कर रहा है और इस बाबत अगले सप्ताह तक दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं।

DU Admission 2021 St. Stephen's College Application form released last date August 31 process | DU Admission 2021: सेंट स्टीफंस कॉलेज में एप्लीकेशन फॉर्म जारी, अंतिम तारीख 31 अगस्त, जानें क्या है प्रोसेस

स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की जानकारी देने के लिए आयोजित एक वेबिनार के दौरान गुप्ता ने यह घोषणा की।

Highlightsप्रति कोर्स आवेदन शुल्क 300 रुपये है।कक्षाएं मिश्रित रूप से चलेंगी।अगले सप्ताह तक दिशा निर्देश जारी किये जा सकते हैं।

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बृहस्पतिवार से दाख़िला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।

इस कॉलेज में प्रवेश के लिए अलग से आवेदन देना पड़ता है और इच्छुक उम्मीदवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पोर्टल (वेबसाइट) पर पंजीकरण कर कॉलेज के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। पिछले साल की तरह ही कॉलेज कोविड-19 महामारी की वजह से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं कर रहा है।

साक्षात्कार ऑनलाइन आयोजित किये जाएंगे। साक्षात्कार के मूल रूप से तीन अहम भाग -‘अकादमिक, सह-पाठ्यक्रम और सामान्य जागरूकता और नैतिक ज्ञान’ हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय मेरिट आधारित दाखिला प्रक्रिया रखता है और कटऑफ़ के आधार पर उम्मदीवारों को यहां दाख़िला मिलता है।

सेंट स्टीफंस अलग से कट ऑफ सूची जारी करता है, जिसे 85 फीसदी महत्व दिया जाता है और बाक़ी 15 फीसदी ऑनलाइन साक्षात्कार को महत्व दिया लायेगा । महामारी से पहले यह 15 फ़ीसदी महत्व (वेटेज) लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में बंटा था। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए तस्वीर, हस्ताक्षर की एक स्कैन कॉपी और सर्टिफिकेट की ज़रूरत होगी।

डीयू में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगत्मक कक्षाएं 16 अगस्त से ऑफलाइन शुरू होंगी

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में आई गिरावट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 16 अगस्त से विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए विषय आधारित गतिविधि और प्रयोगात्मक कक्षाओं को शारीरिक मौजूदगी (ऑफ़लाइन) के स्तर पर शुरू करेगा। हालांकि, थ्योरी (सिद्धांत) की कक्षाएं ऑनलाइन जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक सूचना में बताया गया कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद यह निर्णय लिया गया कि विज्ञान संकाय के परास्नातक और अंतर स्नातक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए प्रयोगात्मक/विषय आधारित कार्य वाली कक्षाएं विश्वविद्यालय और उसके कॉलेज में शारीरिक मौजूदगी (ऑफ़लाइन) के आधार पर 16 अगस्त से आयोजित की जाएगी।

हालांकि, इस दौरान कोविड-19 से बचाव संबंधी सभी नियमों के पालन किए जाएंगे। सूचना में बताया गया कि अन्य अकादमिक कार्यक्रम ऑनलाइन जारी रहेंगे। बुधवार को रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने घोषणा की थी कि विश्वविद्यालय विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए परिसर खोलने की संभावना तलाश रहा है।

Web Title: DU Admission 2021 St. Stephen's College Application form released last date August 31 process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे