DU Academic Calendar 2021: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर, जानें डिटेल्स

By वैशाली कुमारी | Updated: June 23, 2021 14:45 IST2021-06-23T14:45:38+5:302021-06-23T14:45:38+5:30

इस रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर को यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के पहले साल के लिए जारी किया गया है।

DU Academic Calendar 2021: Revised Academic Calendar released by Delhi University | DU Academic Calendar 2021: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर, जानें डिटेल्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया है।

Highlightsपरीक्षाएं 12 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगीसेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अगस्त से 30 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगीडीयू एडमिशन 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म, 15 जुलाई से जारी किए जा सकते हैं 

 दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली यूनिवर्सिटी खुद अपनी तरफ से ट्वीट करके दी है। इस रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर को यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के पहले साल के लिए जारी किया गया है। इसके साथ ही अगर आप को एकेडमिक कैलेंडर को लेकर और ज्यादा जानकारी चाहिए  तो आप डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर विजिट कर सकते है।

बतादें कि इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी पब्लिश किया गया है। इस नोटिफिकेशन में  डीयू ने इस साल फर्स्ट ईयर की क्लास को लेकर नए शेड्यूल के बारे में बताया है, जिसमें क्लासेज कब से शुरू हुईं, एग्जाम्स कब होंगे, सेमेस्टर ब्रेक कब होंगे और अगला एकेडेमिक सेशन कब से शुरू होगा इन सारी चीजों की जानकारी दी गई है। 

डीयू एडमिशन 2021 के एप्लीकेशन फॉर्म, 15 जुलाई से जारी किए जा सकते हैं 

वहीं विवि की तरफ से अभी 2021-22 सत्र के लिए यूजी और पीजी कोर्सों में एडमिशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीयू में दाखिले की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की जा सकती है। 
बता दें कि फाइनल सेमेस्टर कोर्सेस के लिए DU OBE परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 7 जून  2021 से निर्धारित की गई थी। परीक्षा में 2 लाख छात्र शामिल हुए थे।परीक्षा परिणाम 31 जुलाई 2021 तक जारी होने की संभावना है।

डीयू रिवाइज्ड कैलेंडर की महत्वपूर्ण तारीख

-प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 3 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेंगी।
- परीक्षाएं 12 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी।
- सेमेस्टर की परीक्षाएं 25 अगस्त से 30 अगस्त 2021 तक आयोजित की जाएंगी। 
- 2021-22 सत्र की शुरुआत 31 अगस्त से हो सकती है।

Web Title: DU Academic Calendar 2021: Revised Academic Calendar released by Delhi University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे