भत्ते की बहाली जैसे मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे DTC कर्मचारी, बढ़ सकती है बसों की किल्लत

By भाषा | Published: October 29, 2018 02:17 AM2018-10-29T02:17:55+5:302018-10-29T02:17:55+5:30

डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले गत सोमवार से हड़ताल पर है। उनकी मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक अदालत के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था।

DTC staff strike for demands reinstatement of allowances, can increase buses' shortage | भत्ते की बहाली जैसे मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे DTC कर्मचारी, बढ़ सकती है बसों की किल्लत

भत्ते की बहाली जैसे मांगो को लेकर हड़ताल पर रहेंगे DTC कर्मचारी, बढ़ सकती है बसों की किल्लत

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) कर्मचारियों की यूनियनें सोमवार को हड़ताल करेंगी जिससे सार्वजनिक परिवहन बसों पर निर्भर रहने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले गत सोमवार से हड़ताल पर है। उनकी मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक अदालत के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था।

डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर ने भी सोमवार को हड़ताल किये जाने का आह्वान किया है।

इस बीच डीटीसी ने एक प्रेस बयान में कहा,‘‘दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन दरों को बहाल किया था जो ठेका कर्मचारियों के लिए चार अगस्त,2018 से पहले लागू थी और न्यूनतम वेतन को कम करने के आदेश वापस ले लिये थे।’’ 

डीटीसी ने ठेका कर्मचारियों से जल्द से जल्द अपने काम पर लौटने की अपील की है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (एस्मा),1974 लगा दिया था।


 

Web Title: DTC staff strike for demands reinstatement of allowances, can increase buses' shortage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली