डीटीसी बस घोटाला: दिल्ली भाजपा नेताओं ने दिया उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर धरना

By भाषा | Updated: July 14, 2021 17:00 IST2021-07-14T17:00:26+5:302021-07-14T17:00:26+5:30

DTC Bus Scam: Delhi BJP leaders stage a sit-in outside Lt Governor's office | डीटीसी बस घोटाला: दिल्ली भाजपा नेताओं ने दिया उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर धरना

डीटीसी बस घोटाला: दिल्ली भाजपा नेताओं ने दिया उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर धरना

नयी दिल्ली, 14 जुलाई दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों की खरीद प्रक्रिया में कथित तौर पर हुए घोटाले की जांच भ्रष्टाचार रोधी शाखा से कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता यहां बुधवार को उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे।

धरने में प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी तथा विजेंद्र गुप्ता शामिल हुए। इससे कुछ दिन पहले उप राज्यपाल अनिल बैजल ने तीन सदस्यीय एक समिति का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट में कहा गया था कि डीटीसी द्वारा एक हजार बसों की खरीद में कोई अनियमितता नहीं बरती गई थी।

हालांकि, समिति ने बसों के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (एएमसी) में कई गड़बड़ियां पाई थीं। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उप राज्यपाल की समिति ने पहले ही डीटीसी द्वारा खरीदी गई एक हजार ‘लो फ्लोर’ बसों के एएमसी में “घोटाले” की बात कही थी और अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, मैं और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी उप राज्यपाल कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। हमारी मांग है कि घोटाले की जांच भ्रष्टाचार रोधी शाखा से करवाई जानी चाहिए।” विजेंद्र गुप्ता ने इससे पहले इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DTC Bus Scam: Delhi BJP leaders stage a sit-in outside Lt Governor's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे