मप्र के धार जिले में पुलिस के डीएसपी ने की खुदकुशी

By भाषा | Updated: March 9, 2021 16:43 IST2021-03-09T16:43:15+5:302021-03-09T16:43:15+5:30

DSP of police commits suicide in Dhar district of MP | मप्र के धार जिले में पुलिस के डीएसपी ने की खुदकुशी

मप्र के धार जिले में पुलिस के डीएसपी ने की खुदकुशी

धार, (मप्र) नौ मार्च मध्य प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने धार जिले के एक गांव में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

धार जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने मंगलवार को बताया कि भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भीम सिंह अहिरवार (60) ने सोमवार रात को डही कस्बे के पास गांव रेबड्डा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि अहिरवार छुट्टी पर थे और यहां अपने परिवार के साथ थे।

पाटीदार ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और फिलहाल अहिरवार के इस अतिवादी कदम उठाने का कारण सामने नहीं आ सका है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DSP of police commits suicide in Dhar district of MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे