कांग्रेस ने पूछा, DSP दविंदर के तार जम्मू-कश्मीर या दिल्ली में किससे जुड़े हैं, जांच होनी चाहिए, मोदी-शाह दें जवाब

By भाषा | Published: January 14, 2020 02:53 PM2020-01-14T14:53:45+5:302020-01-14T14:53:45+5:30

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ अब सामने आया है कि यही दविंदर सिंह पुलवामा का डीएसपी था। क्या दविंदर सिंह एक मेाहरा है। या देविंदर सिंह ही षड्यंत्र का सूत्रधार है? इस सारे मामले की गंभीर और गहन जांच की जरूरत है।’’

DSP Davinder's connection in Jammu Kashmir or Delhi, should be investigated says Congress | कांग्रेस ने पूछा, DSP दविंदर के तार जम्मू-कश्मीर या दिल्ली में किससे जुड़े हैं, जांच होनी चाहिए, मोदी-शाह दें जवाब

File Photo

Highlightsकांग्रेस ने कश्मीर घाटी में दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।उन्होंने कहा कि इस बारे में गहन की जांच की जरूरत है कि क्या दविंदर के तार जम्मू-कश्मीर शासन एवं केंद्र के शासन में किसी से जुड़े हैं।

कांग्रेस ने कश्मीर घाटी में दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए और कहा कि इस बारे में गहन की जांच की जरूरत है कि क्या दविंदर के तार जम्मू-कश्मीर शासन एवं केंद्र के शासन में किसी से जुड़े हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को वक्तव्य देना चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलवामा हमले में हमारे 42 जवान शहीद हो गए। हमने कई बार सवाल किया कि आरडीएक्स कौन लेकर आया? कई बार पूछा कि हमले के लिए इस्तेमाल कार सेना के काफिले में कैसे आ गई? मोदी जी, अमित शाह जी और राजनाथ सिंह जी ने इसका जवाब नहीं दिया।’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ अब सामने आया है कि यही दविंदर सिंह पुलवामा का डीएसपी था। क्या दविंदर सिंह एक मेाहरा है। या देविंदर सिंह ही षड्यंत्र का सूत्रधार है? इस सारे मामले की गंभीर और गहन जांच की जरूरत है।’’

कांग्रेस नेता ने पूछा, ‘‘कहीं दविंदर सिंह के तार जम्मू-कश्मीर शासन या दिल्ली के शासन में ऐसे किसी व्यक्ति या समूह के साथ जुड़े हुए तो नहीं हैं जो भारत के खिलाफ साजिश कर रहे हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री गहन जांच कराकर वक्तव्य दें।’’ 

Web Title: DSP Davinder's connection in Jammu Kashmir or Delhi, should be investigated says Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे