डी एस पटवालिया पंजाब के नए महाधिवक्ता नियुक्त

By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:48 IST2021-11-19T21:48:54+5:302021-11-19T21:48:54+5:30

DS Patwalia appointed as the new Advocate General of Punjab | डी एस पटवालिया पंजाब के नए महाधिवक्ता नियुक्त

डी एस पटवालिया पंजाब के नए महाधिवक्ता नियुक्त

चंडीगढ़, 19 नवंबर वरिष्ठ अधिवक्ता डी एस पटवालिया को पंजाब का नया महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पटवालिया की नियुक्ति पर जोर दे रहे थे। पंजाब मंत्रिमंडल द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी एस देओल का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के कुछ दिनों बाद पटवालिया को राज्य का शीर्ष कानून अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘‘पंजाब के राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 165 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपिंदर सिंह पटवालिया को पंजाब राज्य के लिए महाधिवक्ता नियुक्त किया है।’’

जब सितंबर में चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद संभाला था उस समय भी पटवालिया का नाम आया था लेकिन तब ए पी एस देओल को महाधिवक्ता बनाया गया था। सिद्धू ने देओल की नियुक्ति पर विरोध जताया था क्योंकि देओल ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के बाद 2015 की पुलिस गोलीबारी की घटनाओं से संबंधित मामलों में अदालत में पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी का प्रतिनिधित्व किया था।

सिद्धू ने देओल को महाधिवक्ता और इकबाल प्रीत सिंह सहोता को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया था। पद संभालने के लिए सिद्धू ने पहले नए महाधिवक्ता और पुलिस महानिदेशक को नियुक्त करने की शर्तें भी रखी थीं।

चन्नी ने नौ नवंबर को घोषणा की थी कि देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और नया महाधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। सिद्धू ने 16 नवंबर को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में फिर से कार्यभार संभाल लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DS Patwalia appointed as the new Advocate General of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे