दिल्ली में 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 4, 2021 00:54 IST2021-11-04T00:54:45+5:302021-11-04T00:54:45+5:30

दिल्ली में 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, तीन नवंबर दिल्ली में दो व्यक्तियों के पास से छह किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 करोड़ रुपये है। इसके बाद, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आसिम (19) और मुकुंदपुर निवासी वरूण (28) के तौर पर हुई है। आसिम मादक पदार्थ की तस्करी के सरगना तैमूर खान के भाई वसीम और सलमान का साथी है।
अधिकारियों ने बताया कि खान नौ मामलों में वांछित था और उसे दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स प्रकोष्ठ ने सितंबर में सीलमपुर से गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।