गुजरात में एक करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:22 IST2021-10-01T17:22:46+5:302021-10-01T17:22:46+5:30

Drugs worth Rs 1 crore seized in Gujarat, three arrested | गुजरात में एक करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

गुजरात में एक करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

अहमदाबाद, एक अक्टूबर गुजरात के एक रेलवे स्टेशन से स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक किलोग्राम मेथाम्फेटमाइन रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस नशीले पदार्थ की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक एसके मिश्रा ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एनसीबी की क्षेत्रीय इकाई ने एक मादक पदार्थ तस्कर और नशीला पदार्थ लेने आए दो स्थानीय लोगों को कालूपुर रेलवे स्टेशन से बुधवार को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर प्रवीण भाटी प्रतिबंधित सामग्री के साथ हावड़ा-गांधीधाम ट्रेन से सफर कर रहा था और संभवत: वह उस नशीले पदार्थ को रेलवे स्टेशन पर अन्य आरोपियों को सौंपने वाला था।

मिश्रा ने बताया, ‘‘जैसे ही रेलगाड़ी स्टेशन पर रुकी हमने भाटी को पकड़ लिया। उसके पास से 974 ग्राम मेथाम्फेटामाइन बरामद किया गया। इसके बाद हमने सागर गोस्वामी और अब्दुल गनी को पकड़ा जो नशीला पदार्थ लेने स्टेशन आए थे।’’

उन्होंने बताया कि गनी अहमदाबाद का रहने वाला है जबकि गोस्वामी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। मिश्रा के मुताबिक नशीले पदार्थ की खेप पूर्वोत्तर से लाई जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक जब्त नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs worth Rs 1 crore seized in Gujarat, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे