ठाणे में 19 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद, चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2021 14:37 IST2021-12-19T14:37:39+5:302021-12-19T14:37:39+5:30

Drugs worth over Rs 19 lakh seized in Thane, four arrested | ठाणे में 19 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद, चार लोग गिरफ्तार

ठाणे में 19 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद, चार लोग गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 19 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन पुरुषों तथा एक महिला को गिरफ्तार किया और उनके पास से 19 लाख रुपये से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए।

भिवंडी के अपराध ईकाई द्वितीय के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को भिवंडी शहर में कमल अंसारी के घर पर छापा मारा और वहां छिपाकर रखा गया 75 किलोग्राम गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की कीमत 14.92 लाख रुपये है। पुलिस ने 1.37 लाख रुपये नकद और कुछ मोबाइल फोन भी जब्त किए। अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 22 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या शहर में गांजा तस्करी और उसकी बिक्री के गिरोह में और लोग भी शामिल हैं।

एक अन्य मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा ने शिल-डायघर इलाके में शुक्रवार को एक योजना बनायी तथा तीन लोगों को वहां पहुंचने पर पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके पास से 17 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर और 170 ग्राम किटामिन जब्त किया, जिनकी कीमत 4,65,300 रुपये है। आरोपियों की पहचान साजिद अली मनियार, नियाज खान और शगुफ्ता शेख के रूप में की गयी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्हें कहां से मादक पदार्थ मिले और वे किसे इन्हें बेचना चाहते थे।

पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें शनिवार को एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs worth over Rs 19 lakh seized in Thane, four arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे