जयपुर व अजमेर से करोड़ों रुपये की नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद

By भाषा | Updated: May 24, 2021 18:58 IST2021-05-24T18:58:28+5:302021-05-24T18:58:28+5:30

Drugs and capsules worth crores of rupees recovered from Jaipur and Ajmer | जयपुर व अजमेर से करोड़ों रुपये की नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद

जयपुर व अजमेर से करोड़ों रुपये की नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद

जयपुर, 24 मई राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अपने अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी जयपुर व अजमेर से करोड़ों रुपये कीमत की नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। केवल जयपुर से ही पांच करोड़ रुपये मूल्य की 8.67 क्विंटल गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए हैं। इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद साबिर को उसके टैंपों के साथ पकड़ा।

उन्होंने बताया कि टैंपों में करीब 25 लाख नशीली गोलियां व कैप्सूल थे जिनका न बिल था और न लाइसेंस तथा इन्हें जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये मादक पदार्थ आठ क्विंटल 67 किलोग्राम से अधिक वजनी है और बाजार में इसकी कीमत पांच करोड़ रुपये आंकी गई है।

वहीं आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को लगभग 34 लाख नशीली गोलियां, कैप्सूल व टीके बरामद किए गए। इस मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

उधर, भारतीय जनता पार्टी ने जयपुर और अजमेर में नशीली दवाओं की पकड़ी गई खेप को युवाओं की नस्ल खराब करने का षड्यंत्र बताया।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व विधायक रामलाल शर्मा ने दावा किया कि जयपुर में पांच करोड़ रुपये व अजमेर में 11 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाइयां पकड़ी गई हैं।

उन्होंने इस मामले की गहराई तक जांच की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drugs and capsules worth crores of rupees recovered from Jaipur and Ajmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे