नोएडा में मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 18, 2021 13:23 IST2021-01-18T13:23:07+5:302021-01-18T13:23:07+5:30

नोएडा में मादक पदार्थ जब्त, दो लोग गिरफ्तार
नोएडा, 18 जनवरी पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ बेचने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच किलो गांजा बरामद किया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दनकौर पुलिस ने एक विश्वविद्यालय के पास मादक पदार्थ बेचने के आरोप में राकेश तथा सुंदर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच किलो गांजा बरामद किया है। एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है।
पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी काफी दिनों से मादक पदार्थ बेचने के धंधे में संलिप्त थे। दोनों आरोपी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को मादक द्रव्य बेचते थे। मामले में आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।