कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा के मैरियन बायोटेक का ड्रग लाइसेंस रद्द, जांच में 22 नमूने फेल

By भाषा | Published: March 22, 2023 09:22 AM2023-03-22T09:22:16+5:302023-03-22T09:25:46+5:30

अधिकारियों ने कहा कि कफ सीरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई।

Drug license of Marion Biotech of Noida canceled in case of death of children due to cough syrup 22 samples failed | कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा के मैरियन बायोटेक का ड्रग लाइसेंस रद्द, जांच में 22 नमूने फेल

कफ सीरप से बच्चों की मौत के मामले में नोएडा के मैरियन बायोटेक का ड्रग लाइसेंस रद्द, जांच में 22 नमूने फेल

Highlightsदवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारियों ने बताया 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे।

नोएडाः भारत में निर्मित कफ सीरप के सेवन से उज्बेकिस्तान में कथित रूप से 18 बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड का ड्रग लाइसेंस रद्द कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दवा कंपनी से 36 नमूने चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे। अधिकारियों ने बताया 22 नमूने जांच में मानकों पर खरा नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि कफ सीरप के कई नमूनों में डायथिलीन ग्लाइकाल और एथिलीन ग्लाइकाल की मात्रा अधिक पाई गई।

गौतम बुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि ई-मेल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन ने कंपनी का लाइसेंस रद्द होने की जानकारी दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल नोएडा) अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दवा कंपनी के निदेशकों में शामिल जया जैन और सचिन जैन की तलाश जारी है। 

Web Title: Drug license of Marion Biotech of Noida canceled in case of death of children due to cough syrup 22 samples failed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे