नशे के आदी बेटे ने चाकू की नोंक पर मां से बलात्कार किया : पुलिस

By भाषा | Updated: November 7, 2021 00:02 IST2021-11-07T00:02:52+5:302021-11-07T00:02:52+5:30

Drug addict son raped mother at knife point: Police | नशे के आदी बेटे ने चाकू की नोंक पर मां से बलात्कार किया : पुलिस

नशे के आदी बेटे ने चाकू की नोंक पर मां से बलात्कार किया : पुलिस

गाजियाबाद, छह नवंबर शराब और मादक पदार्थों के आदी एक युवक ने दीपावली की रात अपनी ही मां के गले पर कथित तौर पर चाकू रख जान से मारने की धमकी देकर उससे बलात्कार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस “घृणित अपराध” में शामिल युवक को उसकी मां की शिकायत के आधार पर शु्क्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक झुग्गी बस्ती में बृहस्पतिवार की रात उस समय हुई जब युवक शराब के नशे में घर पहुंचा।

दर्ज मामले के अनुसार, आरोपी ने चाकू निकालकर अपनी मां की गर्दन पर रख दिया और घृणित कृत्य को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस ‘घृणित अपराध’ की शिकार महिला ने थाने पहुंचकर अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug addict son raped mother at knife point: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे