'बाउंड्री तोड़ बाहर निकली मेट्रो' मामले में चार कर्मचारी सस्पेंड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 18:44 IST2017-12-20T18:30:45+5:302017-12-20T18:44:12+5:30

बॉटेनिकल लाइन से कालकाजी तक (मैजेंटा लाइन) चलने वाली इस ड्राइवर लेस मेट्रो का उद्घाटन पीएम 25 दिसंबर को करेंगे।

Driverless metro accident: Delhi Metro Rail Corporation suspends 4 employees | 'बाउंड्री तोड़ बाहर निकली मेट्रो' मामले में चार कर्मचारी सस्पेंड

'बाउंड्री तोड़ बाहर निकली मेट्रो' मामले में चार कर्मचारी सस्पेंड

ट्रायल रन के दौरान ड्राइवर लैस मेट्रो के बाउंड्री तोड़कर बाहर निकलने के मामले में दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने दोषी पाते हुए अपने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन (Magenta line) बाउंड्री तोड़कर बाहर निकल गई थी। यह घटना मंगलवार की है। जहां कालिंदी कुंज स्थित डीपो पर अपने ट्रायल के दौरान ड्राइवर लेस यानी बिना ड्राइवर की मेट्रो दीवार से टकरा गई थी।



इन सबसे से इतर सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने वाले है। बॉटेनिकल लाइन से कालकाजी तक (मैजेंटा लाइन) चलने वाली इस ड्राइवर लेस मेट्रो का उद्घाटन पीएम 25 दिसंबर को करेंगे।  इसके बाद इस लाइन को आमजन के लिए खोला जाएगा। 

मैजेंटा लाइन में इस खंड में बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी होगी। 

मेट्रो की इस विस्तारित लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिसके बाद कालकाजी मंदिर के जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी। 

परिचालन शुरू करने से पहले इस लाइन पर 13 से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच की गई थी और नवंबर माह के अंत में इस लाइन पर परिचालन शुरू होने की संभावना थी। सूत्रों के हवाले से हालांकि बताया गया है कि कुछ नौकरशाही वजहों से इसके परिचालन में देरी हुई, जिसमें से एक वजह इसके उद्घाटन के लिए उद्घाटनकर्ता का चुनाव भी शामिल था।

Web Title: Driverless metro accident: Delhi Metro Rail Corporation suspends 4 employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे