वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से चालक की मौत, परिवार के चार लोग घायल

By भाषा | Updated: June 14, 2021 18:01 IST2021-06-14T18:01:57+5:302021-06-14T18:01:57+5:30

Driver dies, four family members injured due to stone falling on vehicle | वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से चालक की मौत, परिवार के चार लोग घायल

वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से चालक की मौत, परिवार के चार लोग घायल

नई टिहरी, 14 जून उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में सोमवार को एक वाहन पर पहाड़ से पत्थर गिरने से इसके चालक की मृत्यु हो गई और इसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्य घायल हो गए।

घायलों में से पांच और दस वर्ष की उम्र के दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जाती है जिन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

नरेंद्र नगर की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि हादसा सुबह साढे़ सात बजे हुआ तब हुआ जब रायवाला से घनसाली की ओर जा रहे वाहन पर कुंजापुरी के पास पहाड़ से पत्थर गिर गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक की पहचान घनसाली के निवासी 40 वर्षीय सुनील भट्ट के रूप में हुई है। घायलों में 30 वर्षीय नीलम देवी, उनकी पुत्रियां, आरुषि (10), अनुष्का (नौ) और पुत्र आरव (पांच) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Driver dies, four family members injured due to stone falling on vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे