अहमदाबाद में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए ड्राइव-थ्रु केंद्र शुरू हुआ

By भाषा | Updated: May 27, 2021 14:07 IST2021-05-27T14:07:47+5:302021-05-27T14:07:47+5:30

Drive-through center started for anti-Kovid-19 vaccination in Ahmedabad | अहमदाबाद में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए ड्राइव-थ्रु केंद्र शुरू हुआ

अहमदाबाद में कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए ड्राइव-थ्रु केंद्र शुरू हुआ

अहमदाबाद, 27 मई अहमदाबाद नगर निकाय ने 18 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के लोगों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए बृहस्पतिवार को यहां पर ड्राइव-थ्रु टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की।

इस केंद्र की शुरुआत आज सुबह जीएमडीसी ग्राउंड में हुई जिसके बाद अपने-अपने वाहनों में सवार कई लोग यहां टीका लगवाने आए।

अहमदाबाद नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह केंद्र अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर सार्वजनिक निजी साझेदारी में शुरू किया गया है। तथा यहां के लिए टीके की शीशियों और कर्मचारियों से लेकर सभी प्रकार के संसाधनों का बंदोबस्त अस्पताल प्रबंधन की ओर से किया जाएगा।

निकाय की ओर से बताया गया कि टीका लगवाने के लिए पहले से समय लेने की जरूरत नहीं है बल्कि लोगों के वहां पर पहुंचने पर ही उनका पंजीयन करवा दिया जाएगा।

यहां प्रतिदिन एक हजार लोगों के टीकाकरण करने की व्यवस्था है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drive-through center started for anti-Kovid-19 vaccination in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे