डीआरआई की टीम ने 576 किलोग्राम गांजा जब्त किया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 19:23 IST2021-01-08T19:23:45+5:302021-01-08T19:23:45+5:30

DRI team seized 576 kg of hemp | डीआरआई की टीम ने 576 किलोग्राम गांजा जब्त किया

डीआरआई की टीम ने 576 किलोग्राम गांजा जब्त किया

पटना, आठ जनवरी राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की पटना इकाई की एक टीम ने बख्तियारपुर-पटना फोरलेन के पास माधोपुर इलाके में एक ट्रक से 576 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। यह जानकारी डीआरआई की पटना इकाई से मिली।

डीआरआई की पटना इकाई से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर इकाई की टीम ने बृहस्पतिवार को बख्तियारपुर-पटना फोरलेन के पास माधोपुर इलाके में एक ट्रक से 576 किलोग्राम गांजा जब्त किया जिसकी कीमत 96 लाख रुपये है।

सूत्रों ने बताया कि गांजे की उक्त खेप को ट्रक के चालक ने केबिन के पीछे बने दो विशेष तहखाने में 129 पैकेट में छुपाकर रखा था। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में नालंदा जिला निवासी दो व्यक्तियों सिंगुर कुमार और धनंजय यादव को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार ट्रक चालक और उसके साथी ने खुलासा किया कि गांजे की इस खेप को उनके वाहन में ओडिसा में छिपाया गया था जिसे पटना लाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRI team seized 576 kg of hemp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे