डीआरआई ने पटना में रेलवे स्टेशन से एक को 2.25 करोड़ रुपये के विदेशी सोना के साथ धर दबोचा
By भाषा | Updated: December 6, 2020 18:50 IST2020-12-06T18:50:49+5:302020-12-06T18:50:49+5:30

डीआरआई ने पटना में रेलवे स्टेशन से एक को 2.25 करोड़ रुपये के विदेशी सोना के साथ धर दबोचा
पटना, छह दिसम्बर राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पटना रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विदेशी सोने के 26 बिस्कुट बरामद किये हैं जिनकी कीमत करीब 2.16 करोड़ रुपये आंकी गयी है और उनका वजन 4316.38 ग्राम है ।
डीआरआई सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि पटना रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ दिल्ली स्पेशल ट्रेन (नंबर 05955) की एक बोगी से महाराष्ट्र के सांगली निवासी संजय कटकर नामक एक व्यक्ति को 2,25,62,797 रूपये के 4316.33 ग्राम वजन के 26 विदेशी सोने का बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त सोने को म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।