बेंगलुरु, 29 जनवरी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) यहां येलहंका वायुसेना स्टेशन में तीन से पांच फरवरी तक आयोजित होने जा रहे ‘एरो इंडिया-2021’ शो में अपनी नवीनतम रक्षा प्रौद्योगिकियों और अनेक प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा।
डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय से संबंधित 300 से अधिक उत्पाद, प्रौद्योगिकियों, नवोन्मेष तथा उड्डयन संबंधी उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इसने कहा कि वैमानिकी क्षेत्र से जुड़ी इसकी 30 से अधिक प्रयोगशालाएं इस कार्यक्रम में अपने उत्पादों तथा उपलब्धियों की झलक दिखाएंगी।
इस शो में डीआरडीओ के मुख्य उत्पादों में हवाई पूर्व चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली तथा हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) ‘तेजस’ और ‘एलसीए नेवी’ शामिल होंगे।
प्रदर्शनी में ‘निर्भय’ मिसाइल और ‘पी-16 हैवी ड्राप सिस्टम’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
डीआरडीओ ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन फरवरी को संगठन के निर्यात सार संग्रह, डिजाइन की नई प्रक्रिया, सैन्य विमान के उत्पादन एवं विकास, वैमानिकी अनुसंधान एवं विकास बोर्ड की स्वर्ण जयंती से संबंधित टिकट जैसी चीजें जारी करेंगे।
प्रदर्शनी में ‘निर्भय’ के साथ ही कई अन्य मिसाइलों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।