डीपीआरओ का वाहन चालक साथी समेत लूट के मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:50 IST2021-10-25T17:50:22+5:302021-10-25T17:50:22+5:30

DPRO's driver arrested in connection with robbery along with partner | डीपीआरओ का वाहन चालक साथी समेत लूट के मामले में गिरफ्तार

डीपीआरओ का वाहन चालक साथी समेत लूट के मामले में गिरफ्तार

भदोही (उप्र) 25 अक्टूबर भदोही में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) की सरकारी गाड़ी का प्रयोग कर चालक और उसके साथी द्वारा कथित तौर पर लूट किये जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में चालक समेत दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद लूटी गई छह मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल बरामद किया गया है।

भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रविंद्र वर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि डीपीआरओ के वाहन चालक धीरज दुबे और उसके साथी कार्तिक दुबे को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि औराई थाना के उपरौठ स्थित एक सरकारी शराब की दुकान पर डीपीआरओ की गाड़ी को देखकर संदेह के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने वाहन चालक धीरज दुबे और कार्तिक दुबे को हिरासत में ले लिया। दोनों पर पहले से लूट के कई मामले दर्ज हैं।

एएसपी ने बताया आरोपियों के पास से बिलकुल असली जैसी दिखने वाली एक नकली पिस्टल और लूट की छह बाइक और आठ मोबाइल बरामद हुई हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे किसी को भी पिस्टल दिखा कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लेते थे। बाद में धीरज परिवहन विभाग से फ़र्ज़ी कागज़ बनवाकर लूटे वाहनों को बेच देता था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DPRO's driver arrested in connection with robbery along with partner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे