डीपीसीसी ने धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 92 निर्माण, तोड़फोड़ स्थलों को बंद किया

By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:41 IST2021-11-05T20:41:03+5:302021-11-05T20:41:03+5:30

DPCC shuts down 92 construction, demolition sites for violating dust control norms | डीपीसीसी ने धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 92 निर्माण, तोड़फोड़ स्थलों को बंद किया

डीपीसीसी ने धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 92 निर्माण, तोड़फोड़ स्थलों को बंद किया

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिवाली के एक दिन बाद शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के बीच दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने शुक्रवार को उन 92 निर्माण और तोड़फोड़ परियोजनाओं को बंद कर दिया, जिन्हें धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करते पाया गया था।

प्रदूषण नियंत्रण समिति ने एक बयान में कहा कि शहर में निर्माण और तोड़फोड़ परियोजनाओं की निगरानी के लिए क्षेत्र निरीक्षण को मजबूत किया गया और शुक्रवार को विशेष अभियान तेज कर दिया गया।

उत्तरी दिल्ली जिले में 37 निर्माण/तोड़फोड़ स्थलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए और सभी 37 स्थलों को नौ लाख रुपये का पर्यावरणीय क्षति मुआवजा (ईडीसी) अदा करने कहा गया।

डीपीसीसी ने कहा, ‘‘निर्माण को रोकने के लिए नई दिल्ली जिले में 33 निर्माण परियोजनाओं को भी निर्देश जारी किए गए थे। ये ऐसी परियोजनाएं हैं जिनमें हमारे एससीएन के जवाब में कोई उत्तर नहीं मिला।’’

मध्य जिले में कुल 12 परियोजनाओं और उत्तर पश्चिम जिले में 10 को भी धूल नियंत्रण उपायों के उल्लंघन के लिए बंद करने के निर्देश जारी किए गए।

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिवाली पर पटाखे जलाए जाने के बाद शुक्रवार को धुंध की मोटी परत छायी रही और एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) ‘गंभीर’ श्रेणी में चला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DPCC shuts down 92 construction, demolition sites for violating dust control norms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे