Coronavirus: बढ़ते संक्रमण के बीच आई अच्छी खबर, लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे कोरोना मरीज, अब लग रहा है 10 दिन

By सुमित राय | Published: April 24, 2020 06:28 PM2020-04-24T18:28:12+5:302020-04-24T18:37:34+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की दर में सुधार होने की जानकारी देते हुए बताया कि अब डबलिंग रेट 10 दिन हो गया है।

Doubling rate of Covid-19 cases in country is now 10 days: Health ministry | Coronavirus: बढ़ते संक्रमण के बीच आई अच्छी खबर, लॉकडाउन से पहले 3.4 दिन में दोगुने हो रहे थे कोरोना मरीज, अब लग रहा है 10 दिन

नीति आयोग के सदस्य और एम्पावर्ड ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर वीके पॉल। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsलॉकडाउन लागू होने से पहले 3.4 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुना हो रही थी।दो सप्ताह से पहले जो डबलिंग रेट 9 दिन था वो अब 10 दिन का हो गया है।

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक देश में 23452 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1752 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर है कि कोरोना के संक्रमितों के मामले दोगुने होने में अब 10 दिनों का समय लग रहा है, जो लॉकडाउन के पहले 3.4 दिन लग रहा था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दोगुनी होने की दर में सुधार होने की जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन लागू होने से पहले 3.4 दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुना हो रही थी, जबकि अब 10 दिन में मरीज दोगुना हो रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेस में नीति आयोग के सदस्य और एम्पावर्ड ग्रुप 1 के चेयरमैन डॉक्टर वीके पॉल ने कहा कि बीते एक महीने में देश ने कोरोना वायरस को रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि दो सप्ताह से पहले जो डबलिंग रेट 9 दिन था वो अब 10 दिन का हो गया है।

वीके पॉल ने बताया कि लॉकडाउन लागू से से पहले दिन दिन में (21 मार्च के बाद से) डबलिंग रेट 3.3 से 3.4 दिन था। 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को लागू करने के बाद लगातार गिरावट देखी गई। लॉकडाउन के दो सप्ताह बाद डबलिंग रेट करीब 5 दिन पहुंच गया, जो अब लगभग 10 दिन हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का ताजा आंकड़ों क अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1752 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान देश भर में इस बीमारी की वजह से 37 लोगों की मौत भी हुई हैं। भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हो गई है, जिसमें से 724 लोगों की मौत हो गई है और इस महामारी से 4813 लोग ठीक हुए हैं।

Web Title: Doubling rate of Covid-19 cases in country is now 10 days: Health ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे