दोबारा प्रशासनिक सेवा की नौकरी नहीं करना चाहता: के गोपीनाथन

By भाषा | Published: November 19, 2019 04:28 AM2019-11-19T04:28:39+5:302019-11-19T04:28:39+5:30

33 साल के इस अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद से मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं, मैं दोबारा ड्यूटी पर नहीं जाना चाहता हूं। यह वास्तविक रूप से बेकार है।

Don't want to do administrative service job again: K Gopinathan | दोबारा प्रशासनिक सेवा की नौकरी नहीं करना चाहता: के गोपीनाथन

दोबारा प्रशासनिक सेवा की नौकरी नहीं करना चाहता: के गोपीनाथन

जम्मू कश्मीर के लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कथित रूप अस्वीकार किये जाने के विरोध में पद से त्यागपत्र देने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के गोपीनाथन ने सोमवार को कहा कि दोबारा ड्यूटी शुरू नहीं करना चाहते हैं और राष्ट्र के समक्ष उत्पन्न खतरों के बारे में वह लोगों को जागरूक करते रहेंगे।

गौरतलब है कि उनके इस्तीफे को लगभग तीन महीने हो चुके हैं और इसे स्वीकार किया जाना अभी बाकी है।

बातचीत करते हुए 33 साल के इस अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद से मैं पहले ही इस्तीफा दे चुका हूं, मैं दोबारा ड्यूटी पर नहीं जाना चाहता हूं। यह वास्तविक रूप से बेकार है। मुझे इसकी परवाह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह आवश्यक नहीं है कि मैं प्रशासनिक सेवा का अधिकारी रहते हुए ही लोगों की सेवा करूंगा।’’ 

Web Title: Don't want to do administrative service job again: K Gopinathan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे