शिवराज ने कहा, मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस का लोकसभा चुनावों में सूपड़ा साफ होगा, कमलनाथ दें इस्तीफा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2019 18:35 IST2019-05-20T18:35:09+5:302019-05-20T18:35:09+5:30
अब 23 मई को लोकसभा चुनावों के जो नतीजे आने वाले हैं, उनमें कांग्रेस की भारी पराजय की भनक पाते ही कमलनाथ के पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस उम्मीदवार) राज्य के दो-चार लोकसभा क्षेत्रों में हारते, तो कमलनाथ अपने संबंधित मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते थे।

मध्यप्रदेश को हम बंगाल नहीं बनने देंगे। गुंडातंत्र को हावी नहीं होने देंगे। लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी।
मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस का लोकसभा चुनावों में सूपड़ा साफ होने की भविष्यवाणी करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि भावी हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना पद छोड़ देना चाहिये।
उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को ताकीद की थी कि अगर उनके क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार की लोकसभा चुनावों में पराजय हुई, तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। शिवराज ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये निर्देश दिये थे कि अगर उनके किसी भी मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार (लोकसभा चुनाव) हारा, तो संबंधित मंत्री को उनके पास इस्तीफा लेकर आना पड़ेगा।
मैं और @BJP4MP का प्रत्येक कार्यकर्ता नेमीचंद जी के पूरे परिवार के साथ दृढ़ता से खड़ा है!
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 20, 2019
दोषियों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई हो, शासन-प्रशासन से मेरी यही मांग है!
कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाया जा रहा है, नागरिकों को परेशान किया जा रहा है, मैं यह कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा! pic.twitter.com/lXKjuF1ER8
अब 23 मई को लोकसभा चुनावों के जो नतीजे आने वाले हैं, उनमें कांग्रेस की भारी पराजय की भनक पाते ही कमलनाथ के पांव के नीचे से जमीन खिसक गयी है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर वे (कांग्रेस उम्मीदवार) राज्य के दो-चार लोकसभा क्षेत्रों में हारते, तो कमलनाथ अपने संबंधित मंत्रियों से इस्तीफा ले सकते थे।
मध्यप्रदेश चुनाव में हिंसा की ऐसी घटना कभी नहीं हुई। भाजपा कार्यकर्ता नेमीचंद जी ने जब भाजपा को वोट देने की बात कही तो कांग्रेस के लोगों ने देख लेने की धमकी दी और शाम को घर में घुसकर गोली मार दी: श्री @ChouhanShivrajpic.twitter.com/3dtGz89yjm
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2019
लेकिन अब कांग्रेस उम्मीदवार पूरे प्रदेश में ही हार रहे हैं, तो इसका जिम्मेदार कमलनाथ का मंत्रिमंडल नहीं है। मुख्यमंत्री खुद इस हार के जिम्मेदार हैं।" उन्होंने सूबे की कमलनाथ सरकार पर मतदाताओं से वादाखिलाफी का आरोप दोहराते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस झूठ बोल रही है कि उसने किसान कर्ज माफी समेत अपने वे 83 चुनावी वचन पूरे कर दिये हैं जो उसने नवम्बर 2018 के पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान दिये थे।
नेमीचंद जी को बचाने में उनकी पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। कमलनाथ प्रदेश को कहां ले जाना चाहते हैं? कांग्रेस की सरकार जब से आई है, राजनैतिक विद्वेष की भावना से काम कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर केस बनाये जा रहे हैं: श्री @ChouhanShivrajpic.twitter.com/FiuQJRX5pU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2019
मध्यप्रदेश को हम बंगाल नहीं बनने देंगे। गुंडातंत्र को हावी नहीं होने देंगे। लोगों को डराया, धमकाया जा रहा है। यह भारतीय जनता पार्टी किसी कीमत पर सहन नहीं करेगी: श्री @ChouhanShivraj
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2019
श्री @ChouhanShivraj ने भाजपा कार्यकर्ता स्व. नेमीचंद तंवर के घायल पुत्र का इंदौर के अस्पताल में हालचाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि अन्याय को भाजपा सहन नहीं करेगी। पीड़ित परिवार के न्याय की लड़ाई लड़ेगी। pic.twitter.com/W3GNqJq1Xx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 20, 2019