स्टेन स्वामी के विचारों को मरने न दें : हेमन्त सोरेन
By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:33 IST2021-07-15T21:33:46+5:302021-07-15T21:33:46+5:30

स्टेन स्वामी के विचारों को मरने न दें : हेमन्त सोरेन
रांची, 15 जुलाई झारखंड के मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां दिवंगत स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि देते हुए लोगों से अपील की कि उनके विचारों को मरने न दें।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां नामकुम इलाके में स्टेन स्वामी की स्मृति में आयोजित सभा को संबोधित करने हुए कहा, ‘‘झारखण्ड शहादत देने में पीछे नहीं रहा है। भगवान बिरसा मुंडा से लेकर फादर स्टेन स्वामी तक के जीवन को राज्यवासियों ने देखा है। आनेवाली पीढ़ी को भी यह जानना चाहिये और यह प्रयास होने चाहिए कि उनके विचार मरे नहीं।’’
सोरेन ने कहा, ‘‘फादर स्टेन स्वामी दलित, वंचित, आदिवासी समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। फादर स्टेन स्वामी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात हुई थी। तब यह पता नहीं था कि वे अपने जीवन काल में अमिट लकीर खींचते आ रहें हैं। अब इसका एहसास हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्टेन स्वामी का जीवन आसान नहीं था और वे साधारण व्यक्ति भी नहीं थे। अपने जीवन में उन्होंने हमेशा लोगों को रास्ता दिखाने का कार्य किया था। युगों बाद ऐसे लोग आते हैं, जिनके द्वारा किये गए कार्यों की छाप कभी नहीं मिटती।’’
तीन वर्ष पूर्व एलगार परिषद् के बाद पूना में हुई हिंसा के मामले में आरोपी स्टेन स्वामी की हाल में राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में इलाज के दौरान मुंबई में मृत्यु हो गयी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।