अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को पर आ रहे हैं। वह सीधे वाशिंगटन से अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इस दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के होने वाले रोडशो में 25 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार (17 फरवरी) को बताया कि डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद आ रहे हैं। 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम के दौरान मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद में) में 1 लाख से अधिक लोग मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम गुजरात के लिए ऐतिहासिक होगा।
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद नगर निगम ने शनिवार को 'नमस्ते ट्रंप' वाले पोस्टर ट्वीट कर चुका है। ट्रंप प्रसिद्ध गांधी आश्रम जाएंगे और नरेंद्र मोदी के साथ 22 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों नेता मोटेरा में एक नये क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और वहां एक सभा को संबोधित करेंगे। पहले ऐसा अनुमान था कि इस कार्यक्राम का नाम 'खेम छो ट्रंप' होगा।
ट्रम्प, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी एक साथ करीब 22 किलोमीटर लंबा रोडशो करेंगे, जोकि अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम और इंदिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम तक जाएगा। पटेल ने कहा कि एनएसजी की एंटी स्नाइपर टीम भी रूट पर तैनात रहेगी।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खोजी और बम निरोधक दस्ते पहले से ही पूरे रूट की पड़ताल में जुटे हैं। होटलों में ठहरे नए मेहमानों की जानकारी जांचने के लिए एक विशेष सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासतौर पर विदेश से आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है।