डोंबिवली बलात्कार मामला: अठावले ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की

By भाषा | Updated: October 3, 2021 17:47 IST2021-10-03T17:47:42+5:302021-10-03T17:47:42+5:30

Dombivli rape case: Athawale demands death penalty for the accused | डोंबिवली बलात्कार मामला: अठावले ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की

डोंबिवली बलात्कार मामला: अठावले ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की

ठाणे, तीन अक्टूबर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को कहा कि ठाणे जिले में 15 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। अठावले ने पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात की और अपनी पार्टी आरपीआई (ए) के कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र किये गए एक लाख रुपये दान किये।

उन्होंने यह भी कहा कि वह म्हाडा के अधिकारियों से पीड़िता के परिवार को एक घर देने को भी कहेंगे। अठावले ने कहा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध करेंगे कि पीड़िता के परिजनों को मुआवजे के रूप में दिए जाने वाले 10 लाख रुपये को बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया जाए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “आरोपियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होनी चाहिए और एक लोक अभियोजक को नियुक्त किया जाना चाहिए। मामला छह महीने में समाप्त होना चाहिए।” अठावले ने कहा कि परिवार को आरोपियों से जुड़े लोगों से धमकी मिल रही है और इसलिए पुलिस को उन्हें उचित सुरक्षा देनी चाहिए।

मामला 15 वर्षीय एक किशोरी का है जिसका 33 युवकों द्वारा इस साल 29 जनवरी से 22 सितंबर के बीच कई बार बलात्कार किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dombivli rape case: Athawale demands death penalty for the accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे