सहारनपुर से एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद

By भाषा | Updated: December 14, 2021 23:17 IST2021-12-14T23:17:41+5:302021-12-14T23:17:41+5:30

Doda poppy worth one crore rupees recovered from Saharanpur | सहारनपुर से एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद

सहारनपुर से एक करोड़ रुपये मूल्य का डोडा पोस्त बरामद

सहारनपुर, 14 दिसंबर उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले की थाना कुतुबशेर पुलिस ने मध्यप्रदेश से ट्रक में लादकर लाई जा रही डोडा पोस्त की खेप बरामद की है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गयी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान बिलाल, रोहित सैनी और रजत के रूप में की गयी है ।

पुलिस ने बताया कि उस ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें से नशे की यह खेप बरामद की यी थी । उन्होंने बताया कि इसका कुल वजन 1056 किलो है जबकि इसक कीमत एक करोड रुपये से अधिक आंकी गई है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के देवबद थाना क्षेत्र में रेलगाडी के सामने कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी । पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान नीटू के रूप में की गयी है । पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doda poppy worth one crore rupees recovered from Saharanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे