दिल्ली में निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दो गर्भाशय वाली महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:29 IST2021-07-24T19:29:24+5:302021-07-24T19:29:24+5:30

Doctors at private hospital in Delhi successfully operated on a woman with two uterus | दिल्ली में निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दो गर्भाशय वाली महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया

दिल्ली में निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने दो गर्भाशय वाली महिला का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया

नयी दिल्ली, 24 जुलाई दिल्ली में एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने हाल ही में दो गर्भाशय वाली 30 एक वर्षीय महिला का ऑपरेशन किया। यह एक दुर्लभ स्थिति होती है, जिससे महिलाओं को विशेष रूप से माहवारी के दौरान तेज दर्द होता है।

फोर्टिस अस्पताल, वसंत कुंज के सामान्य और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ अमित जावेद ने कहा कि यह स्थिति इतनी दुर्लभ है कि इस साल फरवरी तक, दुनिया भर में केवल 60 ऐसे मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि केस स्टडी को जर्नल ऑफ मिनिमल एक्सेस सर्जरी में प्रकाशित करने के लिए स्वीकार कर लिया गया है।

डॉक्टर ने कहा, "इस समस्या के बारे में ज्यादा जागरूकता नहीं है। इस स्थिति के कारण मासिक धर्म के दौरान पीड़ा बढ़ जाती है। माहवारी में पीड़ा को एक सामान्य घटना माना जाता है। महिलाएं प्राय: इसे अनदेखा कर देती हैं और पीड़ा को उसमें पथरी होने का संकेत भी मानती हैं।"

महिला रोगी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा कि रोगी को पिछले एक साल से पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो रहा था और माहवारी के समय यह और भी बढ़ जाता था। डॉक्टर उसे दर्द निवारक दवा की सलाह देते थे और उसे क्षणिक आराम मिलता था।

जावेद ने कहा, "हालांकि, एक डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने का निर्देश दिया, जिससे पता चला कि उसे पित्ताशय की पथरी हो सकती है और गर्भाशय में एक छोटा फाइब्रॉएड भी हो सकता है। फिर उसे पित्ताशय की थैली हटाने की सर्जरी के लिए हमारे पास भेजा गया।"

उन्होंने कहा, "लेकिन पित्ताशय की पथरी में आमतौर पर ऊपरी पेट के दाहिने हिस्से में दर्द होता है। इसलिए हमने एक एमआरआई का आदेश दिया जिससे पता चला कि उसे एसीयूएम है।"

जावेद ने कहा कि हमने अतिरिक्त द्रव्यमान को हटाया और सर्जरी में हमने एक खुली तकनीक का उपयोग किया। सर्जरी लैप्रोस्कोपिक रूप से की गई थी। हमें सर्जरी करते समय काफी सावधान रहना पड़ा ताकि उसकी ट्यूब प्रभावित न हो।

डॉक्टर ने कहा कि रोगी ठीक हो गयी है और उसे अब तक कोई दर्द नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctors at private hospital in Delhi successfully operated on a woman with two uterus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे