सीतापुर में डॉक्टर की धारदार हथियार से हत्या

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:27 IST2021-08-03T19:27:35+5:302021-08-03T19:27:35+5:30

Doctor murdered with a sharp weapon in Sitapur | सीतापुर में डॉक्टर की धारदार हथियार से हत्या

सीतापुर में डॉक्टर की धारदार हथियार से हत्या

सीतापुर (उप्र), तीन अगस्त सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के मुंद्रासन में मंगलवार को एक डॉक्टर की उसके क्लीनिक में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आरपी सिंह ने बताया कि गांव में अपने घर से क्लीनिक चलाने वाले बीएएमएस डॉक्टर मुनेंद्र प्रताप वर्मा (45) पर आरोपी अच्छे लाल वर्मा ने कई बार धारदार हथियार से हमला किया। अपने बेटे को बचाने के चक्कर में मौके पर मौजूद डॉक्टर के पिता को भी चोटें आईं हैं।

एसपी ने बताया कि डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन के सौदे में पैसे का लेन-देन इस अपराध के पीछे का कारण प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर व्यापक तरीके से जांच शुरू कर दी है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घटना पर एक ट्वीट में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। यादव ने ट्वीट किया, '' सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में एक डॉक्टर की तलवार से हत्या व उनके पिता पर कातिलाना हमले की दुर्दांत घटना से प्रदेश भयभीत है। श्रद्धांजलि।'' यादव ने कहा, ''घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना घट जाना भाजपा सरकार में अपराधियों के बेखौफ हौसले को दर्शाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctor murdered with a sharp weapon in Sitapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे