चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़,मामला दर्ज
By भाषा | Updated: September 11, 2021 17:12 IST2021-09-11T17:12:27+5:302021-09-11T17:12:27+5:30

चिकित्सक ने की महिला से छेड़छाड़,मामला दर्ज
नोएडा (उप्र),11 सितंबर एक महिला ने नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 82 स्थित एक क्लीनिक के चिकित्सक के खिलाफ अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।
थाना फेस- 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह क्लीनिक पर फिजियो थैरेपी कराने गई थी और उसी दौरान चिकित्सक ने उसके साथ अश्लील हरकत की ।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।