सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत
By भाषा | Updated: December 9, 2020 17:42 IST2020-12-09T17:42:26+5:302020-12-09T17:42:26+5:30

सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत
बिजनौर, नौ दिसंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में क्लीनिक से घर जा रहे एक चिकित्सक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10 बजे नगीना चौराहे में बना अपना क्लीनिक बंद कर डाक्टर ब्रह्मपाल सिंह स्कूटर से अपने घर पीपलसाना जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सारंगा स्कूल के पास पीछे से आ रही एक कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने चिकित्सक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।