नागपुर में सड़क पर हिंसा मामले में डॉक्टर के साथ मारपीट
By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:58 IST2021-09-07T21:58:18+5:302021-09-07T21:58:18+5:30

नागपुर में सड़क पर हिंसा मामले में डॉक्टर के साथ मारपीट
नागपुर, सात सितंबर महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सड़क पर हिंसा (रोड रेज) की एक घटना में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर मारपीट की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को हुई, जब इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर सागर मदन पांडे (38) अपनी कार से घर जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी गंजीपेठ इलाके में सड़क पर हंगामा कर रहे थे और डॉक्टर ने इस पर आपत्ति जतायी। इससे नाराज होकर तीनों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी।
अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।