1 जनवरी से UPI पेमेंट पर यूजर्स को नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज, NPCI ने कही ये बात

By स्वाति सिंह | Published: January 2, 2021 02:26 PM2021-01-02T14:26:10+5:302021-01-02T14:30:55+5:30

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। इसके जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं।

Do UPI transactions or payments? NPCI shoots message to all! "Not to fall prey," warns against additional charges from January 1 | 1 जनवरी से UPI पेमेंट पर यूजर्स को नहीं देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज, NPCI ने कही ये बात

यूपीआई के जरिये लेन-देन पर पहले की तरह कोई शुल्क नहीं लगेगा

HighlightsUPI लेन-देन पर आपको कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना हैNPCI ने साफ किया है कि नए साल से UPI लेन देन पर किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जा रहा है ग्राहक अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे से यूपीआई पर पहले की ही तरह बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लेन-देने कर सकेंगे

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से पैसे भेजना या प्राप्त करना मुफ्त बना रहेगा। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि एक जनवरी, 2021 से यूपीआई के जरिये पैसा भेजने या प्राप्त करने पर शुल्क लगाये जाने की रिपोर्ट गलत है।

फिलहाल, यूपीआई के जरिये लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लगता। एनपीसीआई सुगम और निरंतर यूपीआई लेनदेन की व्यवस्था जारी रखेगी। वर्ष 2008 में गठित एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के लिये विभिन्न संस्थानों को सुविधा देने वाला संगठन है। 

मालूम हो कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेजन पे, गूगल पे और फोन पे से यूपीआई लेन-देन पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है क्योंकि एनपीसीआई ने थर्ड पार्टी ऐप की सेवा देने वाली कंपनियों के भुगतान पर 1 जनवरी, 2021 से 30 परसेंट कैप लगाने का फैसला लिया है। लेकिन अब ये साफ किया गया कि है कि इसमें सच्चाई नहीं है। किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगाया जा रहा है। इसलिए उन सभी ग्राहकों लिए बड़ी राहत की खबर है जो यूपीआई का इस्तेमाल लेन-देन के लिए करते हैं।

जानें क्या है UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस)

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI) एक रियल टाइम भुगतान प्रणाली है। यह मोबाइल प्लेटफॉर्म के जरिए बैंक अकाउंट में पैसे तुरंत ट्रांसफर कर सकता है। इसके जरिए आप सिर्फ मोबाइल नंबर से ही एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं।

Web Title: Do UPI transactions or payments? NPCI shoots message to all! "Not to fall prey," warns against additional charges from January 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे