दिल्ली में बाजारों के कामकाज पर सम-विषम प्रणाली लागू न की जाए: व्यापारी
By भाषा | Updated: June 4, 2021 21:03 IST2021-06-04T21:03:45+5:302021-06-04T21:03:45+5:30

दिल्ली में बाजारों के कामकाज पर सम-विषम प्रणाली लागू न की जाए: व्यापारी
नयी दिल्ली, चार जून दिल्ली के व्यापारियों ने शुक्रवार को कहा कि दुकानों और बाजारों को खोलने और कामकाज पर सम-विषम प्रणाली लागू नहीं की जानी चाहिये।
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में कहा कि वे दुकान और बाजार दोबारा खुलने के बाद इनके कामकाज पर सम-विषम प्रणाली लागू करने के पक्ष में नहीं है।
परिसंघ ने कहा, ''ऐसा करना दिल्ली के व्यापारिक चरित्र के विपरीत होगा, जो सामान की खरीद के लिये बहुत हद तक एक व्यापारी से दूसरे व्यापारी पर निर्भर है। लिहाजा, दिल्ली में सम-विषम फार्मूले का कोई फायदा नहीं है।''
सीएआईटी के अनुसार दिल्ली में लगभग 15 लाख व्यापारी करीब 40 लाख लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। बीते दो महीनों में दिल्ली के कारोबार को 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।