डीएमआरसी एअरपोर्ट लाइन और ग्रेटर नोएडा के बीच हाई-स्पीड कॉरिडोर पर संभाव्यता अध्ययन करेगी
By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:22 IST2021-09-06T21:22:58+5:302021-09-06T21:22:58+5:30

डीएमआरसी एअरपोर्ट लाइन और ग्रेटर नोएडा के बीच हाई-स्पीड कॉरिडोर पर संभाव्यता अध्ययन करेगी
नयी दिल्ली, छह सितंबर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) अपनी एअरपोर्ट लाइन और ग्रेटर नोएडा के बीच हाई-स्पीड कॉरिडोर स्थापित करने को लेकर एक संभाव्यता अध्ययन करेगा।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में डीएमआरसी और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके तहत ग्रेटर नोएडा और आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच हाई-स्पीड कॉरिडोर स्थापित करने के संबंध में डीएमआरसी द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार की जायेगी ।
डीएमआरसी और यीडा के बीच गत बृहस्पतिवार को सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।