द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार ने संसद में अपने विवादित बयान पर जताया खेद

By आकाश चौरसिया | Published: December 6, 2023 01:00 PM2023-12-06T13:00:26+5:302023-12-06T13:21:29+5:30

द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार ने मंगवार को दिये विवादित बयान को वापस लेने की घोषणा करते हुए खेद जताया है। उन्होंने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं थी कि, जिससे कोई आहत हो। अब संसद से उनके बयान को हटा लिया गया है।

DMK MP Senthil Kumar expressed regret over his controversial statement in Parliament | द्रमुक सांसद सेंथिल कुमार ने संसद में अपने विवादित बयान पर जताया खेद

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसेंथिल कुमार ने संसद में मांगी माफीमंगलवार को उन्होंने दिया था विवादित बयान सेंथिल ने कहा था कि भाजपा केवल 'गौ मूत्र' वाले राज्यों में जीतती है

नई दिल्ली: द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने अपनी एक विवादित टिप्पणी के लिए बुधवार को लोकसभा में खेद जताया और अपने बयान को वापस लेने की घोषणा की। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा, "मेरे द्वारा कल दिए गए बयान से सदस्यों और जनता के किसी वर्ग की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं उस बयान को वापस लेता हूं। मैं आग्रह करता हूं कि उसे कार्यवाही से हटाया जाए। मैं खेद जताता हूं।" 

पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने कहा, "बयान को पहले ही कार्यवाही से हटा दिया गया है और आपने खेद जता दिया है, मामला खत्म हो गया।" सेंथिल कुमार ने मंगलवार को सदन में जम्मू कश्मीर से संबंधित विधेयकों पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए हिंदी भाषी राज्यों के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी।

सांसद डीएनवी सेंथिल ने मंगलवार को 3 राज्यों में भाजपा के चुनाव जीतने पर कहा था कि वे सिर्फ 'गौ मूत्र' वाले राज्यों में ही जीत पाते हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा के गढ़ सिर्फ हिंदी भाषी राज्य हैं। 

हालांकि, बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखाकर कहा, "हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मैंने अनुचित तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस शब्द को इस्तेमाल करने की कोई मंशा नहीं थी और मैं इससे गलत संदेश जाने पर माफी मांगता हूं।"

हालांकि कल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपने विवादित बयान पर उन्होंने मांफी मांग ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखकर कहा, "हाल में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने अनुचित तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया था। उस शब्द को इस्तेमाल करने की कोई मंशा नहीं थी और मैं इससे गलत संदेश जाने पर माफी मांगता हूं।" 

Web Title: DMK MP Senthil Kumar expressed regret over his controversial statement in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे