चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि अस्पताल में हुए भर्ती, होनी है सर्जरी
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 18, 2018 11:51 IST2018-07-18T11:51:24+5:302018-07-18T11:51:24+5:30
डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चेन्नई: डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि अस्पताल में हुए भर्ती, होनी है सर्जरी
चेन्नई, 18 जुलाई: डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों की मानें तो उनको चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दरअसल करुणानिधि का ऑपरेशन किया जाना है। हालांकि अभी तक ऑपरेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। इस बारे में किसी भी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। वह बीते लंबे समय से बीमार चल रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपना 95वां जन्मदिन मनाया है। डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व सीएम एम करुणानिधि की सेहत ठीक नहीं है।बुधवार सुबह करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
DMK President M Karundanidhi has been admitted at Kauvery hospital today for change of tracheostomy tube. He will be discharged later today after recovering from this procedure: Kauvery Hospital, Chennai #TamilNadupic.twitter.com/ooPyau3mJN
— ANI (@ANI) July 18, 2018
खबर है कि उनका आज शाम तक करुणानिधि का ऑपरेशन होना है, हालांकि अभी तक ऑपरेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। वहीं, इससे पहले जब पीएम मोदी कर्नाटका के दौरे पर गए थे तो उन्होंने करुणानिधि से मुलाकात की थी। यह पहला मौका था, जब मोदी ने करुणानिधि से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की थी। मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हुआ थी, जब स्टालिन केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे।
मोदी से मुलाकात के बाद वीलचेयर पर बैठे करुणानिधि घर के दरवाजे के पास आए थे और हाथ हिलाकर बाहर खड़े डीएमके कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया था।