ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करने वाला द्रमुक अब इसके खिलाफ : पनीरसेल्वम

By भाषा | Updated: September 19, 2021 13:23 IST2021-09-19T13:23:31+5:302021-09-19T13:23:31+5:30

DMK demanding bringing fuel under GST is now against it: Panneerselvam | ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करने वाला द्रमुक अब इसके खिलाफ : पनीरसेल्वम

ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करने वाला द्रमुक अब इसके खिलाफ : पनीरसेल्वम

चेन्नई, 19 सितंबर तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने के द्रमुक सरकार के विरोध पर रविवार को सवाल उठाया और कहा कि सत्ताधारी पार्टी जब विपक्ष में थी तब वह ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने की लगातार मांग करती रही थी।

अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पनीरसेल्वम ने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन जब विपक्ष के नेता थे तब उन्होंने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए कई बार जोर दिया था और कहा था कि इससे ईंधन की कीमतों में कमी लाई जा सकेगी। लेकिन सरकार ने शुक्रवार को हुई जीएसटी परिषद की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के कदमों का विरोध किया है और कहा है कि यह राज्यों के लिए कर राजस्व प्राप्त करने का महत्वपूर्ण साधन है।

पार्टी की ओर से जारी वक्तव्य में पनीरसेल्वम ने कहा, ‘‘द्रमुक के बारे में माना जाता है सत्ता में और विपक्ष में रहते हुये पार्टी का रूख अलग-अगल होता है ।’’

तमिलनाडु ने ईंधन को जीएसटी के दायरे में लाने का शुक्रवार को विरोध किया था।

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल को फिलहाल जीएसटी के दायरे में नहीं लाने का निर्णय किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK demanding bringing fuel under GST is now against it: Panneerselvam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे