करुणानिधि की तस्वीर के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत पर द्रमुक, अन्नाद्रमुक फिर आमने-सामने

By भाषा | Updated: August 3, 2021 21:13 IST2021-08-03T21:13:24+5:302021-08-03T21:13:24+5:30

DMK, AIADMK again face to face at Karunanidhi's photo unveiling event | करुणानिधि की तस्वीर के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत पर द्रमुक, अन्नाद्रमुक फिर आमने-सामने

करुणानिधि की तस्वीर के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत पर द्रमुक, अन्नाद्रमुक फिर आमने-सामने

चेन्नई, तीन अगस्त तमिलनाडु में विधायिका के शताब्दी वर्ष और दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की तस्वीर के अनावरण के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में मुख्य विपक्षी दल ने भाग नहीं लिया था जिसे लेकर एक बार फिर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) आमने-सामने है।

जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने मंगलवार को कहा कि अन्नाद्रमुक का कहना है कि उसने दो अगस्त को आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया क्योंकि द्रमुक ने 2018 में विधानसभा में दिवंगत मुख्यमंत्री और पार्टी की पूर्व प्रमुख जे जयललिता की तस्वीर का अनावरण करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था।

उन्होंने कहा कि इन दो घटनाओं के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है। द्रमुक के वरिष्ठ नेता दुरईमुरुगन ने संकेत दिया कि अन्नाद्रमुक ने तत्कालीन मुख्य विपक्षी दल द्रमुक से उस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध नहीं किया था और केवल निमंत्रण भेजा था। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने हमें उस समारोह में भाग लेने के लिए भी नहीं कहा। उन्होंने द्रमुक को निमंत्रण भेजा था जैसे उन्होंने सभी के लिए किया था।’’

मंत्री ने कहा कि द्रमुक ने जयललिता के चित्र अनावरण कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था क्योंकि पार्टी को उचित सम्मान नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार ने हालांकि विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी को उचित सम्मान के साथ आमंत्रित किया था।

उन्होंने कहा कि स्टालिन की सलाह के अनुसार, हालांकि उन्होंने पलानीस्वामी से फोन पर बात की और उनसे कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया, अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने विधानसभा सचिव को बताया कि उनकी पार्टी समारोह में भाग नहीं लेगी।

वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि उन्होंने पलानीस्वामी से कहा था कि उनकी सीट मंच पर होगी और उसी पंक्ति में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री स्टालिन बैठेंगे। दुरईमुरुगन ने कहा कि उन्होंने पलानीस्वामी से भी इस अवसर पर एक भाषण देने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक शासन के विपरीत, द्रमुक सरकार ने मुख्य विपक्षी दल के प्रति शिष्टाचार का परिचय दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DMK, AIADMK again face to face at Karunanidhi's photo unveiling event

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे