पीएम मोदी ने 'कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी' वाले बयान पर शिवकुमार का पलटवार, कहा- मुझे खुशी है कि पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 27, 2023 15:59 IST2023-04-27T15:56:22+5:302023-04-27T15:59:15+5:30

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे हैं। लेकिन पीएम को पिछले साल भाजपा के घोषणापत्र पर भी नजर डालनी चाहिए।

DK Shivakumar slams PM Modi says I am very happy that the Congress party's guarantee is being noticed by PM | पीएम मोदी ने 'कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी' वाले बयान पर शिवकुमार का पलटवार, कहा- मुझे खुशी है कि पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया।शिवकुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे हैं।

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतलब झूठी गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी। कांग्रेस उस राज्य में है जहां वे कोई गारंटी नहीं दे सकते। और उनकी वारंटी भी खत्म हो चुकी है। वहीं, अब कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया।

उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि कांग्रेस पार्टी की गारंटी पर पीएम ध्यान दे रहे हैं। लेकिन पीएम को पिछले साल भाजपा के घोषणापत्र पर भी नजर डालनी चाहिए। वे इसके साथ नहीं रह सके, यही वजह है कि यह डबल इंजन सरकार विफल रही है। कांग्रेस की गारंटी भाजपा की तरह नहीं है। हमने अपने 95 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस यहां सत्ता में आएगी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मुफ्त बिजली सहित 'गारंटी' वाली अन्य घोषणाओं के लिए गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसे 'रेवड़ी संस्कृति' से जोड़ते हुए कहा कि जिस पार्टी की 'वारंटी' ही समाप्त हो चुकी है तो उसकी गारंटी का क्या मतलब है। कर्नाटक चुनावों के लिए कांग्रेस ने सत्ता में आने पर जनता को 'गारंटी' की घोषणा की है।

उसकी इस घोषणा में सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) , हर परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता, स्नातक युवाओं के लिए 3,000 रुपये और डिप्लोमा धारकों (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग) को दो साल के लिए 1,500 रुपये (युवानिधि) शामिल हैं। इसी से संबंधित भाजपा कार्यकर्ता के एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुफ्तखोरी के कारण राज्य कर्ज में डूबे हुए हैं। 

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश और सरकारों को इस तरह नहीं चलाया जा सकता। उन्होंने कहा, "हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीति को सिर्फ सत्ता और भ्रष्टाचार का साधन बना दिया है और इसे हासिल करने के लिए वह साम, दाम, दंड, भेद हर तरह का तरीका अपना रहे हैं। इन राजनीतिक दलों को देश के भविष्य की और आने वाली पीढ़ियों की कोई चिंता नहीं है।"

Web Title: DK Shivakumar slams PM Modi says I am very happy that the Congress party's guarantee is being noticed by PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे