कुमारस्वामी के विपक्षी बैठक के बयान पर बोले डीके शिवकुमार- "वो अगर भाजपा के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं तो..."

By मनाली रस्तोगी | Published: July 17, 2023 01:27 PM2023-07-17T13:27:49+5:302023-07-17T13:28:39+5:30

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना।

DK Shivakumar comments on HD Kumaraswamy statement | कुमारस्वामी के विपक्षी बैठक के बयान पर बोले डीके शिवकुमार- "वो अगर भाजपा के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं तो..."

कुमारस्वामी के विपक्षी बैठक के बयान पर बोले डीके शिवकुमार- "वो अगर भाजपा के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं तो..."

Highlightsशिवकुमार ने कहा कि यदि वह वास्तव में भाजपा के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं, तो हम इस पर एजेंडे पर चर्चा करेंगे।पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 दलों ने भाग लिया था।विपक्ष की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार की जाएगी।

बेंगलुरु: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना। इसलिए जेडीएस के किसी भी महागठबंधन की पार्टी होने का कोई सवाल ही नहीं है। शिवकुमार ने कहा कि यदि वह वास्तव में भाजपा के खिलाफ लड़ने में रुचि रखते हैं, तो हम इस पर एजेंडे पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि विपक्ष की बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार की जाएगी। 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव है। मालूम हो, पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक में 15 दलों ने भाग लिया था।

इस बार बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई नेता शामिल हो रहे हैं। 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं द्वारा एक संयुक्त घोषणापत्र जारी करने पर चर्चा होने और अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को रात्रिभोज से पहले चर्चा करके वार्ता के एजेंडे को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Web Title: DK Shivakumar comments on HD Kumaraswamy statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे